नशे की लत लगी तो काट दी शोरूम के एसी की पाइप, दो शातिर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने मंगलवार को मलदहिया स्थित शराब के ठेके के पास से दो आरोपियों विवेक कुमार वाल्मीकि व पवन कुमार सरोज को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की गई तांबे की पाइप भी बरामद की। दोनों आरोपी पिशाचमोचन क्षेत्र के रहने वाले हैं।
प्रकरण के मुताबिक, मिर्जापुर जनपद के औराई के रहने वाले शिव कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि लहुराबीर स्थित कैम्पस के शो रूम में लगे एसी की तांबे की पाइप की चोरी कर ली गई है। इसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से तांबे की पाइपें बरामद कीं।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि दोनों नशे की लत के कारण चोरी करते हैं। बताया कि 30 अगस्त की रात को दोनों ने मिलकर लहुराबीर स्थित कैम्पस शो रूम से एसी की पाइप काटी थी। इससे पहले भी उन्होंने इसी दुकान से पाइप चुराई थी। आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी लहुराबीर अरूण कुमार, एसआई लवलेश पटेल, हेड कांस्टेबल सुभाष पटेल व कांस्टेबल सूरज कन्नौजिया शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।