चिरईगांव में खुलीं सामुदायिक संघों की दुकानें, महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक में बुधवार को चार सामुदायिक स्तरीय संघ (CLF) की दुकानों का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी वी.एन. द्विवेदी द्वारा किया गया। ये दुकानें जाल्हूपुर, गौराकलां, सरैयां नंबर एक और सीवों गांव में खोली गई हैं। इनके जरिये महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।
बीडीओ ने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित महिला स्वंय सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन दुकानों का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। साथ ही, उनके परिवारों की आजीविका में भी सहयोग मिलेगा।
बीडीओ द्विवेदी ने कहा कि इन दुकानों को "मेगा मार्ट" के रूप में विकसित किया गया है, जहां दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे अचार, मुरब्बा, जूट बैग, अगरबत्ती, अरहर दाल, दोना-पत्तल, चना, मटर, हार्पिक, फिनाइल, मिट्टी के बर्तन और आर्टिफिशियल ज्वेलरी उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक रमेश राव, सीएलएफ अध्यक्ष सीमा मौर्या, सदस्य सरोजा, पूनम, मीरा, प्रतिभा सहित अन्य समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

