दुकान में घुसकर की तोड़फोड़ व दुकानदार को पीटा, दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

fir
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चितईपुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति के दुकान में घुसकर मारपीट करने वले व्यक्तियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, चितईपुर थाना क्षेत्र के करौंदी पंचक्रोशी मार्ग पर रामबाबू पटेल की दुकान है। इनकी दुकान में शनिवार की देर शाम प्रवीण राय निवासी भगवतीपुर तारापुर, टिकरी के रहने वाले ऋषभ राजपूत चंदन नगर के रहने वाले अपने एक अज्ञात साथी के साथ आकर मारपीट करने लगे। 

इस दौरान उन्होंने रामबाबू को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके दुकान में तोड़फोड़ भी किया। इसके बाद वहां से निकल गए। रामबाबू की शिकायत पर प्रवीण राय, ऋषभ राजपूत और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story