दुकान में मोटरसाइकिल घुसाने का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, केस दर्ज
Feb 12, 2024, 20:42 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर इलाके में जनरल स्टोर चलाने वाले आकाश गुप्ता की दुकान में रविवार की देर रात में नरोत्तमपुर का रहने वाला साहिल सिंह अपनी मोटरसाइकिल घुसा दिया। दुकान में मोटरसाइकिल घुसाने का विरोध करने पर साहिल ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सर में चोट लगने से आकाश बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसके दुकान का सारा सामान उठाकर फेंक दिया। मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया।
पीड़ित ने लंका थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस आरोपी साहिल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।