वाराणसी में उधार सामान न देने पर दुकानदार से मारपीट, कैश गल्ला तोड़कर पैसे सड़क पर फेंके
May 1, 2025, 18:56 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर मोहल्ले में एक जनरल स्टोर संचालक के साथ अभद्रता और तोड़फोड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के रहने वाले दीनदयाल सोनी अपने घर के हिस्से में ही जनरल स्टोर्स की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को उनके पड़ोसी संजय बिंद दुकान पर सामान लेने के लिए पहुंचे। जब दीनदयाल ने सामान देने के बाद उसका मूल्य मांगा, तो बात अचानक बिगड़ गई।
संजय बिंद ने पहले दुकानदार के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी और फिर दुकान के काउंटर को तोड़ डाला। इसके बाद उसने दुकान का सामान सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने दुकान के कैश गल्ले में रखे हुए 8 से 10 हजार रुपये की बिक्री की राशि भी बाहर निकालकर सड़क पर बिखेर दी।
इस पूरी घटना से दुकानदार दीनदयाल सोनी बुरी तरह घबरा गए और उन्होंने तत्काल भेलूपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी संजय बिंद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

