मल्टीस्टोरी व्यासायिक भवन में शिफ्ट होगा जूता मार्केट, कांप्लेक्स में दिखेगी शहर की संस्कृति 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लहुराबीर व बेनियाबाग का जूता मार्केट व्यावसायिक भवन में चलेगा। राजस्व विभाग जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा हटवाएगा। इस कांप्लेक्स को ऐसा बनवाया जाएगा कि इसमें शहर की संस्कृति की झलक दिखेगी। 

जूता मार्केट को व्यावसायिक लुक देने की तैयारी है। लहुराबीर व बेनिया का जूता मार्केट विकसित होने से इसकी रौनक बढ़ जाएगी। वहीं कई निजी कंपनियां भी यहां अपना आउटलेट खोलने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं। अनुमान है कि इससे नगर निगम को हर साल लगभग आठ से 10 करोड़ की आय होगी। 

महापौर अशोक तिवारी ने पिछले दिनों भ्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने जूता मार्केट को विकसित करने के निर्देश दिया था। ऐसे में इसको लेकर कवायद तेज हो गई है। कार्ययोजना के मुताबिक जूता का कारोबार करने वालों को स्थान देने के साथ ही ब्रांडेड कंपनियों के आउटलेट के लिए भी जगह दी जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story