हत्या की झूठी सूचना से हलकान रही शिवपुर थाना पुलिस, शिकायतकर्ता को हिरासत में लिया

shivpur thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शनिवार की भोर में लगभग 4:00 बजे शिवपुर पुलिस को एक फोन कॉल पर हत्या की सूचना मिली, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच की, लेकिन हत्या की खबर झूठी निकली। इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। 

शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि दुधईया पोखरी, परमानंदपुर के निवासी मोहम्मद कलीम ने फोन कर पुलिस को सूचित किया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हत्या की कोई घटना नहीं मिली। झूठी जानकारी देने के आरोप में कलीम को हिरासत में लिया गया और उससे मामले की गहन पूछताछ की जा रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story