राममय हुई शिव की काशी, चहुंओर गूंज रहा राम नाम, प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने उमड़े काशीवासी
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन काशी राममय नजर आ रही है। शिव की काशी में गली, चौराहे, सड़कें, घाट, चहुंओर राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं जगह-जगह प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। तुलसी मानस मंदिर के समीप लाइव प्रसारण देखने के लिए सैकड़ों लोग उमड़े।
स्मार्ट सिटी की ओर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण के लिए जगह-जगह एलईडी लगाई गई है। इस पर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अपने धाम में विराजमान होने से प्रफुल्लित जनमानस के जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण राममय बना रहा।
शहर में जगह-जगह विविध कार्यक्रम हो रहे हैं। शाम को मंदिरों, घरों व घाट पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। एक साथ लाखों दीये जलाए जाएंगे। वहीं मां गंगा की भव्य आरती की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशीवासियों में उल्लास और उमंग दिख रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।