वैशाख पूर्णिमा पर काशी विश्वनाथ धाम में शिवार्चनम, कलाकारों ने प्रस्तुतियों से मोहा श्रद्धालुओं का मन 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के शंकराचार्य चौक में शिवार्चनम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। 

भजन संध्या में प्रथम प्रस्तुति मैंगलोर से पधारी कर्नाटक क्लासिकल की सुविख्यात गायिका डॉ सुचित्रा होल्ला ने दी। डॉ सुचित्रा होल्ला के साथ पं. सुखदेव प्रसाद मिश्र, डॉ बी. सत्यवर प्रसाद की ओर से वाद्य संगत की गई। दूसरी प्रस्तुति शास्त्रीय गायन की डॉ अर्चना महेस्कर ने अपने संगतकार वादकों मोहित साहनी एवं श्रीकांत मिश्र, तथा तीसरी प्रस्तुति श्रीलंका से पधारे कलाकार गायक- एस अर्विंथन सुब्रमण्यम शर्मा, एस अनंथा नारायणन शर्मा, नन्थिनी स्वामीनाथन शर्मा और सह कलाकार वासुकी स्वामीनाथन शर्मा एवं म्रुधंगा विद्वान ब्रह्म्श्री,एजीएस स्वामीनाथन शर्मा के समूह की रही। 

कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन की उद्घोषिका ललिता शर्मा ने किया। वैशाख पूर्णिमा जिसे बुद्ध जयंती या वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, एक सनातन पर्व है। यह पर्व गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञानोदय और मृत्यु की तिथियों का प्रतीक है।

Share this story