संसद के सभापति की मिमिकरी पर भड़के शिवसैनिक, तृणमूल कांग्रेस के सांसद का जलाई तस्वीर

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 22 दिसंबर शुक्रवार को शिवसैनिक के कार्यकर्ता बी.एल.डब्ल्यू. भिखारीपुर चौराहे पर कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, कल्याण बनर्जी माफी मांगों माफी मांगों का नारा लगाते हुए पूतला फूंक कर विरोध जताया।

gg

सभा की अध्यक्षता कर रहे राज्य उप प्रमुख व मण्डल प्रभारी अजय चौबे ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का अपमान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी व तृणमूल नेता कल्याण बनर्जी की आलोचना जितनी की जाय उतनी कम है। उपराष्ट्रपति पिछड़े व किसान के बेटे है। उनका सम्मान करना चाहिए, पिछडे समाज के बेटे का मजाक बनाना उनके कृत्यों को भारत के लोकतंत्र परम्पराओं पर धब्बा करार दिया। इसकी निन्दा की जानी चाहिए।

fv

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रमुख अजय सिंह अज्जू, कार्यक्रम का धन्यवाद महानगर प्रमुख धनन्जय तिवारी नें किया। पूतला दहन व जूलूस में मुख्य रूप से सतीश शर्मा, अनिल राय, गोविन्द पटेल, ज्वाला राय, जय कुमार, अरविन्द शर्मा, नन्दलाल नन्दी, नरेश कुमार, मनोज शर्मा, संजय राय उपस्थित रहें। 

mnn

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story