बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में वाराणसी में शिव सैनिकों का प्रदर्शन, फूंका गया पुतला

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड़, लोगों को जिंदा जलाने और पुलिस प्रशासन के सामने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटनाओं के विरोध में सोमवार को वाराणसी में जोरदार प्रदर्शन किया गया। शिवसेना से जुड़े शिव सैनिकों ने महावीर मंदिर अर्दली बाजार चौराहे पर एकत्र होकर विरोध जताया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश
प्रदर्शन के दौरान शिव सैनिकों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और “आतंकवाद मुर्दाबाद” तथा “बांग्लादेश मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और वहां की सरकार इन घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है।

आतंकवाद न रुकने पर दी चेतावनी
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद नहीं रुका, तो देशभर के हिंदू संगठन एकजुट होकर विरोध को और तेज करेंगे। इस दौरान बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी भी दी गई, जिससे मौके पर माहौल काफी तनावपूर्ण रहा।

शिवसेना पदाधिकारियों की रही मौजूदगी
इस विरोध प्रदर्शन में शिवसेना के उप प्रमुख एवं मंडल प्रभारी अजय चौबे, महानगर अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा, संगठन मंत्री गौरव शुक्ला के साथ दिलीप गुप्ता, राजेश शर्मा, संदीप पटेल, दिनेश गॉड सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की निंदा की और हिंदू समाज की सुरक्षा की मांग उठाई।

सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। नारेबाजी और पुतला दहन के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हो गया।

Share this story