शर्मनाक ! सीवर की समस्या से तंग नागरिक ने सीवर के गंदे पानी में उतरकर किया प्रदर्शन, कहा – अधिकारी आंखें मूंदे हैं...

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नगर निगम की दुर्व्यवस्थाओं से तंग एक व्यक्ति ने सीवर में डूबकर प्रदर्शन किया। सीर गोवर्धनपुर के रहने वाले अमन यादव ने सीवर में आधा डूबकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

जानकारी के मुताबिक, डाफी हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पर सीवर के चैंबर का ढक्कन दो महीने से नहीं है, इसके कारण प्रतिदिन घटनाएं दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस रोड से तमाम अधिकारीगण आते-जाते रहते हैं। इसके लिए स्थानीय नागरिकों ने कई बार अधिकारियों से शिकयत भी की है। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई।

Varanasi

इन्हीं समस्याओं से तंग आकर अमन यादव ने सीवर के गंदे पानी में उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अमन यादव का आरोप है कि तमाम शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई ना होता देख, मजबूरी में यह कार्य करना पड़ा। बीते दिनों दिल्ली में दुर्घटनाएं घटी हैं, चेंबर ना रहने के कारण मां बच्चे की मौत हो गई थी। 

ऐसी घटना बनारस में न हो, अधिकारियों को जगाने के लिए मैंने यह प्रदर्शन किया है। बताया कि अभी कुछ दिन पहले जलकल विभाग में धरना दिया गया था। उसके बाद भेलूपुर जल कल कार्यालय पर धरना दिया गया था, फिर भी अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा। 

आरोप है कि 6 महीने से नगवां वार्ड में पानी नहीं आ रहा। सीर गोवर्धन वार्ड में नाली सफाई हो रहा है, लेकिन वह भी बिना अतिक्रमण हटाए। जहां पर साफ है वहीं पर साफ किया जा रहा है। मुख्य मार्ग से सटे हुए सीवर पर ढक्कन नहीं लगा है, उस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story