वाराणसी :  सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की हुई शुरुआत, किशोरियां ट्रेनिंग लेकर बनेंगी आत्मनिर्भर 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आशा विश्वास ट्रस्ट व मनरेगा मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को मिर्जामुराद के गौर गांव में सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई। केंद्र का उद्घाटन आशा कार्यकत्री संध्या ने किया। किशोरियां केंद्र में ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बनेंगी। 

इस अवसर पर संध्या ने कहा कि किशोरियों के स्वावलंबी होने से एक बेहतर समाज की स्थापना में सहायता मिलेगी। समाज अभी भी लड़का लड़की में भेद करता है, परंतु इस तरह के प्रयास निश्चित ही समाज को आइना दिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एक किशोरी स्वावलंबी हो गयी तो पूरा परिवार खुशहाल होता है। मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि किशोरियों में छिपे हुनर को निखारने का काम कर रहे हैं। मनरेगा मजदूर यूनियन समता किशोरी युवा मंच नाम से किशोरियों का संगठन बनाया है, जिसमें सैकड़ों किशोरियां सदस्य हैं। उनके साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वावलम्बन को लेकर काम किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे कुछ और गांवों में किशोरी सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। ताकि अधिक से अधिक किशोरियां लाभान्वित होकर एक बेहतर समाज की स्थापना में अपना सहयोग दे सकें। कार्यक्रम में सुरेश राठौर, रेनू पटेल, मुस्तफा, राजकुमारी, पूजा, प्रियंका, ज्योति, सरोज, रामदुलारी, रीना, उर्मिला, प्रतिमा, प्रकाश, पिंकी, अनिल, रोशन, साधना, कविता, नीलम, निर्मला, सावित्री आदि मौजूद रहीं। संचालन सपना ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story