सरायनंदन खोजवां में सड़क पर बह रहा सीवर का पानी, क्षेत्रीयजनों ने बीजेपी पार्षद को बनाया बंधक, की नारेबाजी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सरायनंदन खोजवां इलाके में सीवर का मलजल सड़क पर बहने से नाराज क्षेत्रीयजनों ने रविवार को बीजेपी पार्षद को बंधक बना लिया। वहीं विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की। 

नले

समाजसेवी कन्हैया गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों से खोजवां चुंगी पर सीवर का पानी बह रहा है। नगर निगम से इसकी शिकायत की गई थी। उसे बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। नगर निगम कर्मियों ने बताया कि यह गंगा प्रदूषण वालों का है वे करेंगे। इसके बाद चलते बने। इसकी वजह से समस्या बरकरार है।

कहा कि सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगों को तमाम तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीवर का पानी पेयजल के साथ भी मिल जा रहा है। इससे लोगों के घरों में दूषित पेयजल पहुंच रहा है। इससे बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जनता की समस्या को लेकर न तो अधिकारी कुछ कर रहे हैं औ न ही जनप्रतिनिधि दिलचस्पी ले रहे हैं। इसकी वजह से लोग परेशान हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story