सड़क पर बह रहा मलजल, आवागमन प्रभावित, इंजीनियर बोले, चुनाव बाद कराएंगे काम 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अस्सी एमएलडी दीनापुर एसटीपी में शोधन हेतु जाने वाले अशोधित मलजल की पाइपलाइन कोनिया पुल के पास क्षतिग्रस्त हो गयी है। बिना शोधित मलजल कोनिया घाट खालिसपुर मार्ग पर बह रहा है। सड़क पर मलजल जमा होने से आवागमन प्रभावित हो गया है। गांव के लोग इस समस्या को लेकर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई भगवानपुर गए। अवर अभियंता ने ग्रामीणों से चुनाव बाद पाइपलाइन की मरम्मत कराने की बात कही। 

कोनिया पम्पिंग स्टेशन से बिना शोधित मलजल शोधन हेतु पाइपलाइन के माध्यम से 80 एमएलडी दीनापुर एसटीपी तक जाता है। वहां मलजल शोधन के उपरांत पाइपलाइन के माध्यम से कमौली गांव के सामने गंगा नदी में छोड़ा जाता है। खालिसपुर निवासी कल्लू यादव, बाबूलाल, सुभाष, अश्वनी, घंटू आदि का कहना है कि कोनिया घाट पुल के पास अशोधित मलजल की पाइपलाइन से एक पखवाड़े से रिसाव हो रहा था, लेकिन बीते मंगलवार से ही तेजी से रिसाव हो रहा है। अशोधित मलजल कोनिया पुल -खालिसपुर मार्ग बह रहा है। 

नले

मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है। आने जाने वाले मलजल में गिर जा रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीण जलनिगम के अधिशासी अभियंता, सभासद तक कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अशोधित मलजल सड़क पर फैला है। इससे राहगीर परेशान हैं। उसके बाद भी जलनिगम के जिम्मेदार लोग चुनाव बाद रिसाव ठीक कराने की बात कह रहे हैं। इस बाबत गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई भगवानपुर के अधिशासी अभियंता से पूछा गया तो बोले कि हमें जानकारी नहीं है। समस्य को देखवाते हैं। वहीं सलारपुर वार्ड के पार्षद हनुमान प्रसाद का कहना है कि जलनिगम के जेई से वार्ता की गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story