भीषण गर्मी में आराजीलाइन ब्लाक के कई गांव बेपानी, ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार की दी चेतावनी  

vns
WhatsApp Channel Join Now

- पाइपलाइन बिछवाने के लिए खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई पुरानी पाइप, चार माह से समस्या 
- ग्रामीण कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को समस्या से करा चुके हैं अवगत
- शासन-प्रशासन के उदासीन रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश, बोले, पानी नहीं तो वोट नहीं 

वाराणसी। भीषण गर्मी में आराजीलाइन ब्लाक के कचनार, राजातालाब, रानी बाजार आदि गांवों में पेयजल का संकट गहरा गया है। पानी के लिए स्थानीय बाशिंदों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। पिछले चार माह से पानी का संकट झेल रहे ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। 

राजातालाब पशु चिकित्सालय परिसर में ग्रामीणों की जुटांव हुई। इस दौरान जल जीवन मिशन, हर घर जल नल योजना क्रियान्वित कराने वाले अधिकारियों, जनप्रतिनीधियो और कार्यदाई संस्था एलएंडटी की कार्यप्रणाली पर विरोध जताया। स्थानीय लोगों का कहना रहा कि यदि 24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र में ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर टांग कर लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। 

नागरिकों का कहना है कि पिछले चार माह से पानी के लिए परेशान हैं। दरअसल, रानी बाजार और कचनार गांव में पिछले कई साल से पेयजल संकट है। हैण्डपम्प और कुएं सूखने के साथ ही आसपास हैंडपंप न होने से काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जल निगम की पुरानी पाइपलाइन से पीने का पानी मिल रहा था परंतु चार माह पहले नई पाइपलाइन के लिए खुदाई के चलते पुरानी पाइपलाइन ध्वस्त हो जाने से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। मीटिंग में श्रीनाथ गुप्त, दिनेश विश्वकर्मा, मुरारी केशरी, रमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story