सेवा भारती समिति के ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरतमंदों को दवाइयां वितरित

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
संवाददाता- राकेश सिंह

वाराणसी। सेवा भारती समिति काशी प्रांत द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को रामनगर के गोलाघाट स्थित रविदास सेवा बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां वितरित की गईं।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉक्टरों की एक अनुभवी टीम ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें डॉ. विजयानन्द तिवारी, डॉ. आनंद तिवारी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राकेश गुप्ता और डॉ. आदित्य प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्होंने स्थानीय निवासियों के विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण किया और उचित चिकित्सा परामर्श भी दिया।

इस अवसर पर वार्ड नंबर 12 की पार्षद मोनिका यादव, मनोज यादव, विनोद गुप्ता सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और शिविर के सफल संचालन में अपना सहयोग दिया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था, जो समिति की सेवा भावना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story