वरिष्ठ महिला गाइड जयंती दी का निधन, पर्यटन के क्षेत्र में शोक की लहर
वाराणसी। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षित व मान्यता प्राप्त जर्मन भाषा की विशेषज्ञ गाइड जयंती चटर्जी का बुधवार को निधन हो गया। वरिष्ठ महिला गाइड का निधन होते ही समूचे पर्यटन जगत में शोक की लहर व्याप्त है।
भारत पर्यटन वाराणसी के सहायक निदेशक अमित गुप्ता ने गहरा दुःख व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से मोक्ष की प्रार्थना की है।
टूरिस्ट गाइड एसोशिएशन् के अध्यक्ष जैनेंद्र राय ने दुःख व्यक्त करते हुए जयंती दीदी के निधन को बनारस के टूरिज्म क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।