अस्सी घाट पर ‘अस्सी पर अठ्ठासी’ कार्यक्रम में वरिष्ठजनों ने खेलों के जरिए ताज़ा कीं बचपन की यादें

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रविवार को नया अस्सी घाट एक बार फिर अपनी उम्रदराज़ ऊर्जा से गूंज उठा, जब प्रणाम वन्दे मातरम् समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्यक्रम “अस्सी पर अठ्ठासी” का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन में 65 वर्ष से लेकर 95 वर्ष तक आयु वर्ग के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में प्रतिभागी बने और अपने बचपन–युवावस्था के खेलों को दोबारा खेलकर पुरानी स्मृतियों को जीवंत कर दिया।

ं

कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम् गीत से हुआ। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने मैदान का चक्कर लगाकर अपने खेलों की शुरुआत की। कार्यक्रम में गुल्ली-डंडा, कंचा, रस्साकशी, लट्टू नचाना, टायर दौड़, तीन तिबड़ी जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों का आयोजन किया गया, जिन्हें खेलते हुए वरिष्ठजनों के चेहरे पर पुरानी यादों की चमक साफ दिखाई दे रही थी।

ं

95 वर्षीय उदय नारायण पांडेय ने दिखाया पुराना जोश

कार्यक्रम के सबसे वरिष्ठ प्रतिभागी 95 वर्षीय उदय नारायण पांडेय ने गुल्ली-डंडा खेलकर सबको चकित कर दिया। उन्होंने अपने समय के नारे याद दिलाते हुए कहा—
“हम जब गुल्ली-डंडा खेलते थे, तो नारा लगाते थे— गुल्ली-डंडा बीच मैदान, नहीं बनेगा पाकिस्तान!
आज के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने काशी के घाटों पर नया नारा भी लगाया—
“गुल्ली-डंडा बीच मैदान, फिर से भारत में मिलेगा पाकिस्तान!”
कथन और खेल दोनों ने उपस्थित लोगों को पुरानी पीढ़ी की ऊर्जा और देशभक्ति से भर दिया।

ं

कार्यक्रम में केसरिया डंडे से हरी गुल्ली उड़ाने का अद्भुत प्रदर्शन भी किया गया, जिसे देखने वाले मंत्रमुग्ध रह गए।

वरिष्ठ खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल, यादों का हुआ सुंदर संगम

अस्सी घाट पर हुए इस अनूठे कार्यक्रम में कई वरिष्ठजन अपने-अपने खेल कौशल के साथ उपस्थित रहे, जिनमें—

  • उदय नारायण पाण्डेय (95 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक)

  • ओलंपिक पदक विजेता नारायण खेमका

  • गौरीशंकर, किशन, प्रो. देवव्रत चौबे

  • कवि बद्री विशाल, प्रदीप चौरसिया, कन्हैया जायसवाल

  • डॉ. सोहन लाल आर्य, शैलेन्द्र भट्ट, महेश माहेश्वरी
    आदि प्रमुख रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अस्सी घाट को उत्सवमय बना दिया।

ं

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने पहुंचे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री नारायण खेमका तथा विशिष्ट अतिथि अशोक पाण्डेय थे। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के उत्साह और स्वास्थ्यप्रद भागीदारी की सराहना की।

ं

कार्यक्रम का सफल संचालन मिठाई लाल यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनीष चौरसिया द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश यादव (बाबू), शंकर जायसवाल, मंगलेश जायसवाल, धीरेन्द्र शर्मा, अखिल वर्मा, आदित्य गोयनका, प्रमोद पाण्डेय आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ं

अस्सी घाट बना यादों, ऊर्जा और उत्साह का मिलन स्थल

एक तरफ घाट की पवित्रता, दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिकों की मुस्कान, बालपन का उत्साह और पारंपरिक खेलों की धुन—इन सबने मिलकर इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

“अस्सी पर अठ्ठासी” आयोजन ने यह संदेश दिया कि उम्र चाहे जो हो, ऊर्जा, उत्साह और देशभक्ति कभी पुराने नहीं होते।

Share this story