बरेका में सेमिनार का आयोजन, कर्मियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम की दी जानकारी
वाराणसी। बरेका के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस स्कीम के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
सेमिनार में बरेका के डेटा बेस मैनेजर वीपी कुमावत ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की प्रणाली, प्रक्रिया और इससे मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री कुमावत ने उपस्थित कर्मचारियों के सवालों का जवाब देते हुए स्कीम से जुड़े भ्रमों का भी निराकरण किया, जिससे कर्मचारियों को स्पष्टता मिली।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता, सहायक कार्मिक अधिकारी मो. असलम अंसारी, सहायक वित्त सलाहकार कृष्ण कुमार, सहायक सामग्री प्रबंधक एस. पी. शुक्ला, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव, मनीष कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव और एस.एस.ओ. कृष्ण मोहन सहित बड़ी संख्या में बरेका कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग के आलोक कुमार वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन पीयूष मींज ने किया।

