काशी विद्यापीठ में गोष्ठी, वक्ताओं ने विधि को बताया रोजगारपरक 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि संकाय के सभागार में एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें विधि क्षेत्र को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने इसे रोजगारपरक क्षेत्र बताया। 

u

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो आनन्द कुमार त्यागी ने किया। मुख्य अतिथि अनिल कुमार राय महाप्रबन्धक एयरपोर्ट अथार्रिटी आफ इण्डिया ने एयापोर्ट की तकनीकी एवं सुरक्षा व्यवस्था को विस्तार से समझाते हुए बताया कि विधि  एक ऐसा रोजगारपरख  विषय है जिसमें विधि के छात्रों को भविष्य में विशेष संभावनाएं हर क्षेत्र में मिलती है। उन्होंने जी 20 के सन्दर्भ में  कहा कि यह ऐसा संगठन है जिससे दुनिया के 20 देशों को  इनवेस्ट करने के लिए भारत आमंत्रित कर भारत की रुपरेखा बदली जा सकती है।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विपिन कुमार राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि जी 20 उद्देश्य बसुधैव कुटुम्बकम् है तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होनें यह भी कहा कि आप बड़े तभी है जब दूसरे का भी सम्मान करें एवं लोकतंत्र की अवधारण एवं उपयोगिता पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। कुलपति ने कहा कि वर्क प्लेस के अनुसार ही चीजों को समझनें में सहजता होती है और विधि विभाग इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहता है कुलपति ने अपने संबोधन में बताया कि विधि विभाग सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय में कार्यक्रम कराने वाला विभाग भी है विधि विभाग के  विभागाध्यक्ष एवं समस्त अध्यापक हमेशा समय-समय पर अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ लोगों को बुलाकर के छात्रों को तथा विश्वविद्यालय को उनकी विशेष ज्ञान से अवगत कराते कराते हैं। 
  r

प्रो रंजन कुमार, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष, विधि संकाय एवं डॉ धनंजय कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन अंगवस्त्रम, मोमेंटो माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में को-कन्वीनर डॉ पंकज कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ शशांक चंदेल ,डाॅ0 शिल्पी गुप्ता, डॉ नेहा सिंह, डॉ सना अहमद,डाॅ0 हंसराज, डाॅ0 राम जतन प्रसाद, डॉ विजय प्रताप, डॉ कुलदीप नारायण का रहा । कार्यक्रम का संचालन डा सना अहमद एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक  धनन्जय कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलानुशासक प्रोअमिता सिंह, डाॅ रश्मि सिंह एवं पवन कुमार सहित सभी  छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share this story