बरेका में सेमिनार, चयन परीक्षाओं में अनियमितता रोकने पर हुई चर्चा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका में सतर्कता विभाग की ओर से विभागीय परीक्षाओं में होने वाले अनियमितताओं पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये परीक्षाओं में अनियमितता रोकने की रणनीति बनी। विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए। 

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन में 03 माह तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बरेका में “विभागीय चयन परीक्षाओं के प्रश्‍नपत्र बनाने एवं उत्‍तर पुस्तिकाओं की जांच में होने वाले अनियमितता” विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया। मुख्‍य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय चयन परीक्षाओं में होने वाले अनियमितताओं पर चर्चा कर सतर्कता बरतने से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। 

व्याख्यान में उप मुख्‍य सतर्कता अधिकारी धर्मेन्‍द्र कुमार एवं उप मुख्‍य कार्मिक अधिकारी, कर्मशाला, राजेश कुमार ने सतर्कता के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखें। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने व्याख्यान में प्रतिभाग करते हुए विभागीय परीक्षाओं में होने वाले अनियमितताओं पर सतर्कता के अहम पहलुओं को जाना।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story