बीएचयू के केएन उड़प्पा सभागार में गोष्ठी, छात्रों में बांटा प्रमाणपत्र 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केएन उडप्पा सभागार में एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामना की प्रातिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और अंगवस्त्रम प्रदान कर किया गया। सभागार में महामना मालवी बहुराज्य बहुउद्देशीय सहकारी समिति की ओर कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। 

vns

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश जेपीएस राठौर ने ऑनलाइन जुड़कर लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र और सुरभि शोध संस्थान वाराणसी द्वारा किया गया था। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से पहुंची छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जीबी पंत सोशल साइंस यूनिवर्सिटी इलाहाबाद के प्रोफेसर केएन भट्ट ने कहा कि हमने आज एक कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूशन बनाने का मदन मोहन मालवीय की स्मृति में रिजॉल्व किया। यहां पर और इसी मिशन और विजन पर चलने की घोषणा किया है। 

उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम से पहले कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग पर ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स आयोजित करें। सुरभि शोध संस्थान ने इस कार्य में हमारी मदद की। यह 20-21 बच्चे वहां से ट्रेड होकर आए हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास की जो प्रक्रिया है वह प्रक्रिया हम सब जानते हैं। इसमें जो इनकम होती है लोगों के घर में जाती है। कोऑपरेटिव दूसरा सिस्टम है। इसमें जितने स्टेट होल्डर होते हैं या प्रॉफिट सबको जाता है इसमें सब का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले जो ट्रेवल्स है जो सिर्फ एग्रीकल्चर पर ही निर्भर है उनको पहचानेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ जेपी लाल और विशिष्ट अतिथि सलाहकार विश्वविद्यालय उन्नति एवं पूर्व छात्र संबंध काशी हिंदू विश्वविद्यालय डॉक्टर रमेश चंद्र ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story