बरेका में सेमिनार का आयोजन, सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए धन निवेश योजना और उचित जीवन शैली पर चर्चा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका कार्मिक विभाग के तत्वावधान में सेवानिवृत्त् कर्मियों एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए धन निवेश योजना, योग स्‍वस्‍थ्‍य एवं उचित जीवन शैली के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त कर्मियों एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को खुशहाल जीवन शैली के लिए विस्तावरपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता ने सेवानिवृत्ती के उपरांत स्वस्थ‍ जीवन शैली, उचित धन निवेश के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर बरेका परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ोदा के प्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके संचित धन निवेश के बाबत जानकारी दी। साथ ही साइबर फ्राड से सावधान रहने के लिए विस्तारपूर्वक बताया। कहा कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्राड होने पर शीघ्र ही अपने लोकल ब्रांच से संपर्क करें। 

इसी क्रम में योग प्रशिक्षक सरोज कुमार सिंह ने शारीरिक लाभ के लिए योग के सूक्ष्म पहलू पर विचार व्यक्त किया। बताया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत आपके पास समय पर्याप्त होंगे, शारीरिक गतिविधियां कम हो जाएगी, पैसे कम हो जाएंगे जिससे आपके जीवन में स्ट्रेस बढ जाएंगे। इस परिस्थिति से बचने के लिए योग की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। स्वस्थ रहने के लिए आप पैदल यात्रा करें, संगीत सुनें। जो भी कार्य करें, एकाग्र मन से करें। जो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story