स्व. बाबू रामखेलावन सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता : यश और शिवांश यादव की विस्फोटक पारियों ने जीता दर्शकों का दिल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवा गांव स्थित सूर्या पार्क मैदान पर आयोजित स्वर्गीय बाबू रामखेलावन सिंह स्मृति राज्य आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को दो बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिन के दोनों मैचों में दर्शकों को चौकों-छक्कों की बरसात और आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
तीसरे दिन के खेल में VNM क्रिकेट एकेडमी वाराणसी और विप्लव क्रिकेट एकेडमी प्रयागराज ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
पहला मुकाबला: VNM क्रिकेट एकेडमी ने मऊ को 4 विकेट से हराया
दिन का पहला मैच VNM क्रिकेट एकेडमी वाराणसी और वेदांत क्रिकेट एकेडमी मऊ के बीच 16-16 ओवर का खेला गया। टॉस जीतकर मऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 16 ओवरों में 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मऊ की ओर से अखिल ने 27 गेंदों पर शानदार 69 रन, जबकि संदीप मौर्य ने 25 गेंदों पर 48 रन बनाए। VNM की ओर से गेंदबाजी में बंटी ने 3 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी VNM क्रिकेट एकेडमी ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट खोकर 227 रन बना लिए और मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
यश की तूफानी पारी बनी जीत की कुंजी
VNM की जीत के नायक यश रहे, जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेंदों पर 120 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 15 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। इसके अलावा रौनक ने 14 गेंदों पर 42 रन की तेजतर्रार पारी खेली। शानदार प्रदर्शन के लिए यश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मुकाबला: प्रयागराज ने मुगलसराय को 4 विकेट से हराया
दिन का दूसरा मैच टारगेट क्रिकेट एकेडमी मुगलसराय और विप्लव क्रिकेट एकेडमी प्रयागराज के बीच 15-15 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुगलसराय की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए।
मुगलसराय की ओर से आर्यन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। अमन ने 29 रन का योगदान दिया।
शिवांश यादव की विस्फोटक पारी से प्रयागराज की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज की टीम ने 14 ओवर में 173 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
प्रयागराज की ओर से शिवांश यादव ने केवल 13 गेंदों पर 45 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वहीं विशाल ने 9 गेंदों पर 25 रन बनाए। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिवांश यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मुख्य अतिथि रहे डॉ. राजकुमार सिंह
प्रतियोगिता के तीसरे दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के विकास अधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
राज्य स्तरीय इस आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार रोमांचक मुकाबलों से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में और भी कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ेगा।

