हाथ की रेखा देख जोगिया वस्त्र पहने उचक्के एक लाख के गहने लेकर हुए फरार, पुलिस से की शिकायत

rohaniya thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत मुंड़ादेव गांव में बुधवार को जोगिया वस्त्र पहने साधु भेष में पहुंचे दो अज्ञात उचक्के पति-पत्नी के एक लाख के गहने लेकर फरार हो गए। स्थानीय निवासी उमाशंकर सिंह तथा उनकी पत्नी मिथिलेश सिंह को हस्तरेखा देखने के बाद अपने झांसे में लेकर सोने की दो अंगूठी और एक चैन लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए थी। 

भुक्तभोगी पति-पत्नी ने रोहनिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने आसपास में लगे सीसी फुटेज को खंगालते हुए कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। भुक्त भोगी ने बताया कि हमारे मकान पर दो अज्ञात साधु (जोगिया वस्त्र) के भेष आए व हस्त रेखा देखकर हमारे परिस्थितियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सारी समस्याओं का जड़ तुम्हारे गले में पहना हुआ चेन व अंगूठी है। 

इसे निकाल कर एक दो महीने के लिए पुड़िया में बांध कर रख दो। जब समस्या खत्म हो जाए तभी इस पुड़िया को खोलना व एक लोटा जल घर के सामने स्थित पेड़ पर चढ़ा दो। ऐसा करने के बाद जब उस पुड़िया को खोला तो देखा कि पुड़िया में सिर्फ राख था जिसे देखकर हम लोगों का होश उड़ गया और सोचे कि हम लोग ठगी के शिकार हो गए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story