मां दुर्गा की प्रतिमाओं को आकार देने में जुटे मूर्तिकार, इस बार आर्डर की भरमार
- पांच हजार से 40 हजार में तैयार हो रहीं मां दुर्गा की प्रतिमाएं
- आर्डर पूरा करने में जुटे पश्चिम बंगाल से आए मूर्तिकार
- इस बार तीन अक्टूबर से शुरू होगा नवरात्रि का उत्सव
रिपोर्टर- सूरज गुप्ता
वाराणसी। काशी में सावन में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है। मूर्तिकार देवी दुर्गा की प्रतिमाओं को आकार देने में जुटे हुए हैं। इस बार दुर्गा प्रतिमाओं को तैयार करने के लिए पर्याप्त आर्डर मिला है। दुर्गापूजा समितियों की ओर से प्रतिमाओं की बुकिंग की जा रही है। इसलिए मूर्तिकार तेजी से आर्डर पूरा करने में जुटे हैं।
धर्म की नगरी काशी में हर धार्मिक पर्व पूरी आस्था एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार नवरात्रि का उत्सव तीन अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौदा बाजार में मूर्तियां तेजी के साथ तैयार की जा रही हैं। शहर से बाहर जाने वाली मूर्तियों को मूर्तिकारों ने पहले ही तैयार कर रखा है, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
बंगाल से आए हुए मूर्तिकार नित्यानंद पाल, सौरभ, अजय ने बताया कि नवरात्र पर्व के तहत इस बार मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए पर्याप्त आर्डर मिला है। इसे ध्यान में रखकर मूर्तियां तैयार की जा रही हैं। मूर्तियों के आकार के अनुसार पांच हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक में तैयार किया जा रहा है। समितियों द्वारा भी नवरात्र पर्व की तैयारी को लेकर शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत मूर्तियां स्थापित करने के लिए आकर्षक पंडाल तैयार करने के लिए समिति के सदस्य जुटे हुए हैं।
रंग और अन्य कच्ची सामग्रियों पर महंगाई की मार
मूर्तिकार नित्यानंद पाल ने बताया कि मूर्तियों को तैयार करने में उपयोग आने वाली कच्ची सामग्रियों की कीमतें बढ़ी हैं। प्रमुख रूप से रंग, अभ्रक, रंगीन कपड़ों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण मूर्तियों की कीमतों में भी इजाफा करना पड़ा है। हर साल मंहगाई के साथ प्रतिमाओं की कीमतें भी बढ़ रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।