वाराणसी में आठ स्थानों से निकली स्कूटी रैली, लोगों को समझाया मतदान का महत्व
वाराणसी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को जनपद में आठ स्थानों पर स्कूटी रैली निकाली गई। इसके जरिये लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने यूपी कालेज के गेट से हरी झंडी दिखाकर महिला स्कूटी रैली को रवाना किया।
स्कूटी रैली अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस पहुंची। रैली में शामिल लोग मतदान का महापर्व, आओ वोट करें का स्टीकर लगाए चल रहे थे। डीएम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाएं और मतदान करें। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने भी आगामी एक जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करने की अपील की।
रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूपी कालेज गेट से अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस, कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट, मालवीय चौराहा बीएचयू से रविन्द्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मन्दिर, रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत, कपसेठी बीआरसी केन्द्र से ब्लाक मुख्यालय, पिंडरा बाजार से फूलपुर बाजार, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक रैली निकाली गई। आठ स्थानों से स्कूटी रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।