वाराणसी में कल से खुलेंगे स्कूल, पारा चढ़ने से ठंड से राहत
वाराणसी। रविवार को दिन में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। सोमवार से स्कूल खुलेंगे और बच्चे विद्यालयों में पहुंचेंगे। कड़ाके की ठंड व गलन को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्कूलों को 27 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया था।
दरअसल, पिछले 20 दिनों से वाराणसी में कड़ाके की ठंड और गलन का असर रहा। वहीं कोहरा का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा। ऐसे में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 8 तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था। रविवार को ठंड काबू में रही। ऐसे में अब सोमवार से स्कूल खुलेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।