श्रावण मास में बीएचयू से संबद्ध विद्यालयों में सोमवार को छुट्टी, रविवार को चलेंगी कक्षाएं
वाराणसी। बीएचयू द्वारा संचालित विद्यालयों में श्रावण मास के दौरान विशेष व्यवस्था लागू की गई है। सहायक कुलसचिव (प्रशासन) ऋषभ तिवारी द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सावन के प्रत्येक सोमवार को विद्यालयों में अवकाश रहेगा, जबकि रविवार को पठन-पाठन जारी रहेगा।
यह आदेश बीएचयू के अधीन संचालित विद्यालयों सेन्ट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल (क), सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल (क), श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (क), एवं सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल (राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा, मिर्जापुर) पर लागू होगा।
श्रावण मास में शिवभक्तों की भारी भीड़ और धार्मिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों और अभिभावकों की सुविधा, साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सावन के हर सोमवार को अवकाश रखना जरूरी है। इसके बदले विद्यालय रविवार को खुलेंगे, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े। यह व्यवस्था श्रावण मास की अवधि तक ही प्रभावी रहेगी।

