स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा जलवा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया मंत्रमुग्ध
वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत छाहीं स्थित परिषदीय संविलियन विद्यालय का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीती सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मां सरस्वती की वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई।
इस दौरान छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। बीईओ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा में निखार आता है। छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, सामूहिक नृत्य, देश भक्ति गीत, युगल गीत एवं राम, सीता, लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती के साथ एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अतिथियों एवं अभिवावकों का मन मोह लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, ग्राम प्रधान सर्वेश यादव, अंशु प्रभा द्विवेदी, दीप्ति कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।