सावन 2025 : श्री काशी विश्वानाथ के दर्शन से पहले घर, होटल में ही छोड़ कर आएं ये वस्तुएं, बैगेज काउंटर नहीं होंगे संचालित  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन मास के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

काशी विश्वानाथ

प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, श्रावण मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में बैग, मोबाइल फोन, पेन, धातु की वस्तुएं, या इस प्रकार के किसी भी सामान के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालुओं से विशेष अनुरोध किया गया है कि वे ऐसी वस्तुएं अपने घर, होटल, धर्मशाला या अन्य ठहरने के स्थान पर छोड़ कर ही मंदिर प्रांगण में आएं।

यह निर्णय मंदिर परिसर में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से लिया गया है। इस बार अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए बैगेज काउंटर का संचालन नहीं किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और चोरी की घटनाओं से बचा जा सके।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे नियमों का पालन कर प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों की मदद करें, जिससे सभी को सुगम और सुरक्षित दर्शन का लाभ मिल सके।

Share this story