Sawan 2024 : सावन के दूसरे सोमवार को शाम 6 बजे तक 2.43 लाख श्रद्धालुओं ने विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, गूंजता रहा हर-हर महादेव 

: सावन के दूसरे सोमवार
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भोर से लेकर शाम 6 बजे तक 2.43 लाख शिव भक्त बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर चुके हैं। दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक चलेगा, तब तक श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन कराने के लिए मंदिर व जिला प्रशासन की ओर से इंतजाम किए गए हैं। 

: सावन के दूसरे सोमवार

बाबा के दर्शन के लिए शिव भक्त व कांवड़िये रविवार की रात से ही लाइन में लग गए। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने बाबा के दर्शन को पहुंचने वाले शिव भक्तों व कांवड़ियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। दर्शन-पूजन का क्रम रात में शयन आरती तक चलेगा। ऐसे में लाखों भक्तों के दर्शन-पूजन करने का अनुमान है। शाम 6 बजे तक 2 लाख 43 हजार 67 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। सावन के पहले सोमवार को तीन लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई थी। 

: सावन के दूसरे सोमवार

सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ गौरीशंकर स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा। बाबा माता पार्वती के साथ आज भक्तों को दर्शन देंगे। हर सोमवार को बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है। काशी विश्वनाथ के अलग-अलग स्वरूपों का दर्शन होता है।

: सावन के दूसरे सोमवार

: सावन के दूसरे सोमवार

: सावन के दूसरे सोमवार

: सावन के दूसरे सोमवार

: सावन के दूसरे सोमवार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story