Sawan 2024 : रात से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लाइन में लगे भक्त, सीपी ने देखी व्यवस्था, सोमवार से शुरू हो रहा सावन
वाराणसी। भोलेनाथ को अतिप्रिय सावन मास की शुरुआत इस बार सोमवार से हो रही है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्त रविवार की रात से ही लाइन में लग गए हैं। सीपी मोहित अग्रवाल पुलिस अधिकारियों के साथ व्यवस्था देखने पहुंचे। उन्होंने सावन को लेकर तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सतर्कता के निर्देश दिए।
इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है। सावन के पहले ही दिन सोमवार पड़ रहा है। ऐसे में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। शिव भक्तों के साथ ही कांवड़िये भी रविवार की रात से ही लाइन में लग गए हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल रविवार की रात पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों से जानकारी ली।
सीपी ने सावन सोमवार के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्हें सुगमतापूर्वक दर्शन कराया जाए। वहीं सुरक्षा मनकों का पूरा ध्यान रखा जाए। सावन सोमवार के दिन स्पर्श दर्शन और पास की व्यवस्था रद रहेगी। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा और डीसीपी काशी गौरव बंशवाल आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।