माघ मेला में अचानक फफक कर रोने लगे सतुआ बाबा, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रयागराज माघ मेला में खास चौक पर भूमि आवंटन को लेकर बबाल हो गया। इसको लेकर सतुआ बाबा भी संतों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान अचानक फफक-फफककर रोने लगे। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। इससे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। साधु-संत व अधिकारी शांत कराने में जुटे रहे।  


माघ मेला में खास चौक पर भूमि आवंटन को लेकर प्रशासन के रवैये से साधु-संत नाराज हैं। साधु-संतों ने मेला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं अन्य साधु संतों के साथ ही सतुआ बाबा भी धरने पर बैठ गए। प्रशासन के रवैये से आहत सतुआ बाबा अचानक फफक-फफककर रोने लगे। 

सतुआ बाबा को रोते देख प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। अधिकारी सतुआ बाबा समेत अन्य साधु संतों को मनाने का प्रयास करने लगे, लेकिन साधु संत अपनी मांगो पर अड़े रहे। खाक चौक व्यवस्था समिति के सभी मुकाम धारी मेला प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर काफी देर तक बैठे रहे। सतुआ बाबा का प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठना और फिर बाद में इस तरह से रोना चर्चा का विषय बना हुआ है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story