सारनाथ के अरिहंत नगर की सड़क बदहाल, सांसद, विधायक और मंत्री से गुहार के बावजूद ये हाल
वाराणसी। सारनाथ के सिंहपुर वार्ड नंबर 44 अरिहंत नगर कालोनी की सड़क बदहाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश के दिन में गड्ढों में पानी भर गया है और कीचड़ का आलम है। इससे वार्डवासियों को आवागमन करने में काफी दिक्कत हो रही है। मंत्री, सांसद-विधायक से गुहार लगाने के बावजूद आज तक सड़क नहीं बनी। ऐसे में लोग जनप्रतिनिधियों के विकास के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
वार्डवासियों की मानें तो पिछले 20 सालों में सिंहपुर अरिहंत नगर कालोनी में पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। कच्ची सड़क पर काफी गड्ढे हैं। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे सड़क कीचड़ और फिसलन में तब्दील हो जाती है। आवागमन में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कीचड़युक्त सड़क पर आवागमन करने में लोग अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वार्ड में सीवर की भी व्यवस्था नहीं है। इस वजह से हल्की बारिश में भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है।
कालोनीवासी प्रमोद कुमार ने कहा कि यहां सड़क की समस्या पिछले काफी दिनों से है। पोल पर लगी लाइटें भी नहीं जलती हैं। सड़क, सीवर व स्ट्रीट लाइट की समस्या से जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज भी समस्या जस की तस है। बताया कि समस्या पिछले दो दशक से बनी हुई है। इसको लेकर मंत्री, सांसद, विधायक तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। रामधनी सिंह यादव, आशुतोष तिवारी, साहिल सिंह, शिवानंद शर्मा, हिमेंद्र सिंह, अमरनाथ गुप्ता, बच्चेलाल, अखिलेश सिंह, अशोक कुमार चौबे, शोभनाथ मिस्त्री, दशरथ भारद्वाज, संजय भारद्वाज, संजय पटेल, संतलाल, राजेश तिवारी, अमित गिरी, राजकुमार सोनी, प्रभाकर, संजय सिंह, सतेंद्र सिंह, सुनील कुमार, विनोद उपाध्याय, शिवम यादव, ओमप्रकाश पांडेय आदि ने ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियोँ से शीघ्र समस्या का संज्ञान लेते हुए समाधान करने की मांग की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।