सड़क चौड़ीकरण में आएगी सारनाथ थाने की जमीन भी, वीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश

vda
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर के साथ सारनाथ स्थित सारंग महादेव मंदिर से पूर्वोत्तर रेलवे रोड पर संचालित कार्यों का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान कार्य मंद गति से होने पर उपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता को समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु आदेशित किया गया। इसके साथ ही सारनाथ स्थित थाने की भूमि को आवश्यकता पड़ने पर रोड के चौड़ीकरण में शामिल किए जाने के संबंध में ठेकेदार को निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रा, सहायक अभियन्ता, लाला सतीश कुमार सुमन, टी० सी० यू०, एल० बी० दुबे, अवर अभियंता शिवाजी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story