सारनाथ थाने की पुलिस का नेक कार्य, गर्मी में पंक्षियों के लिए की चारे पानी की व्यवस्था

sarnath thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट के सारनाथ थाने की पुलिस का गुडवर्क सामने आया है। एक ओर जहां प्रचंड गर्मी से जनमानस व्याकुल है। वहीं पुलिस के ओर से सारनाथ के कई जगहों पर पंछियों के लिए चारे और पानी की व्यवस्था कराई गई है।

बनारस में तापमान 45 डिग्री के नजदीक पहुंचा है। ऐसे में गर्मी को देखते हुए मिट्टी के घड़ो में पंक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कराई गई।

दरअसल, पिछले दिनों सारनाथ में कई पक्षी मृत पाए गये थे। इनके मौत के कारणों में प्रचंड गर्मी की बात सामने आई थी। जिसके बाद सारनाथ थाने के प्रभारी उदय प्रताप ने अपने थाने के पुलिस को आज इस कार्य मे लगा दिया। जिसके बाद पुलिस के इस नेक कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story