सारनाथ लाइट एंड साउंड शो के समय में बदलाव, इतने बजे होगा प्रवेश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ स्थित धमेख स्तूप पर आयोजित लाइट एंड साउंड शो के समय में बदलाव किया गया है। अब यह शो शाम 7 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा, जबकि पहले इसका समय शाम 6:30 से 7 बजे तक था। शाम 7 बजे के शो के लिए पर्यटकों को 6.30 बजे एंट्री दी जाएगी। 

पर्यटन उपनिदेशक आर. के. रावत ने बताया कि पर्यटकों को शो देखने के लिए शाम 6:30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। इससे पहले पर्यटकों को निर्धारित समय से पहले प्रवेश की सुविधा नहीं थी, जिससे कभी-कभी असुविधा होती थी। 

यह शो भगवान बुद्ध के जीवन वृत्तांत पर आधारित है और इसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। शो में ध्वनि और प्रकाश के माध्यम से बुद्ध के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया जाता है।

Share this story