काशी विद्यापीठ की सरिता राय ने बॉक्सिंग में लहराया परचम, जीता स्वर्ण पदक

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में 14 से 18 जनवरी तक आयोजित नॉर्थ -ईस्ट इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग महिला चैंपियनशिप 2023-24  में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की सरिता राय ने 60 - 63  भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अब सरिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में ही  19 से 23 जनवरी तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग महिला चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। उनकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय प्रशासन गदगद है। गुरुजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। 

इस प्रतियोगिता में विद्यापीठ की तरफ से प्रतिभाग करते हुए शिवानी कुमारी गौड़,  विशाखा यादव, अंजलि, गुड़िया कुमारी ने भी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग महिला चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। मुक्केबाज सरिता राय वाराणसी जनपद के सारनाथ की मूल निवासी हैं। वह सरस्वती उच्च शिक्षण संस्थान गहनी, वाराणसी में अध्यनरत हैं। इस टीम के टीम मैनेजर प्रोफेसर आनंद प्रकाश तथा टीम प्रशिक्षक डॉक्टर रणधीर सिंह हैं। 

सरिता की इस उपलब्धि पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के संरक्षक एवं कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, विश्वविद्यालय कीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर बृजेश कुमार सिंह, सचिव डॉक्टर मुकेश कुमार पंत,  डॉक्टर राधेश्याम राय, डॉक्टर अमरेंद्र सिंह तथा बीना ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story