सशक्त राष्ट्र की नींव थे सरदार पटेल के विचार, BHU के पटेल छात्रावास में मनी लौहपुरुष की जयंती
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास में सरदार पटेल की जयंती मंगलवार को मनाई गई। छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. धीरेन्द्र कुमार राय एवं संरक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत को एक राष्ट्र के रूप में एकीकृत करने में सरदार पटेल के योगदान की चर्चा की गई।
प्रशासनिक संरक्षक डॉ. धीरेंद्र राय ने अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर कहा कि सरदार एकीकृत भारत के जिस सपने को साकार करना चाहते थे। आज़ादी के इस अमृत काल में वह सपना सच्चे मायनों में साकार हुआ है। आज अमृत महोत्सव भले समाप्त हो रहा हो, लेकिन भारत का अमृत काल उत्तरोत्तर चलता रहेगा। संरक्षक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने आजादी के दौरान सरदार पटेल के संघर्षों को याद करते हुए आज के भारत में उनकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
इस अवसर पर छात्रावास के छात्रों ने भी सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। छात्रों ने भी इस अवसर पर राष्ट्र के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका का स्मरण किया एवं अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन शोधछात्र नंदा भट्ट एवं संयोजन सुशांत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन हर्षित श्याम ने किया। इस अवसर पर शोध छात्रों के अलावा अंकित सिंह, विजय पाठक, प्रसिद्धि नारायण, ओमप्रकाश व सभी कर्मचारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।