बसंत पंचमी पर संपूर्णानंद विवि में हुआ सरस्वती पूजन, आपसी सौहार्द और प्रकृति से जुड़ाव का संदेश देता है पर्व

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र (बीएड) विभाग में बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ मां सरस्वती पूजन व अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर आधुनिक ज्ञान विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. विधु द्विवेदी ने गौरी-गणेश, नवग्रह, कलश पूजन एवं मां सरस्वती की आरती की। उन्होंने इस आयोजन को सराहनीय बताते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
बीएड विभाग की प्रो. विशाखा शुक्ला ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बसंत ऋतु नवीनता और सकारात्मकता का संदेश देती है। यह पर्व हमें आपसी सौहार्द और प्रकृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में प्रो. हीरक कान्त चक्रवर्ती, डॉ. रविशंकर पाण्डेय, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. पुष्पा यादव, अखिलेश कुमार मिश्र, गोविन्द तिवारी सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ आचार्य वृजेश त्रिपाठी, रितेश उपाध्याय और धनंजय उपाध्याय ने पूजन संपन्न कराया। इस दौरान महौल भक्तिमय बना रहा।