पीएम के आगमन पर काशी का संत समाज करेगा अभिनंदन, हिंदू मंदिरों के लोकार्पण से हर्षित है संत समाज

pm welcome in kashi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा और संयुक्त अरब अमीरात यूएई में सनातन हिंदू मंदिर का लोकार्पण कर प्रथम बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी का संत समाज भव्य स्वागत एवं अभिनंदन करेगा। इसकी जानकारी स्वामी भगवदाचार्य पीठ भदैनी, काशी के महंत एवं वैष्णव विरक्त संत समाज काशी के पदाधिकारी डॉक्टर श्रवण दास महाराज ने शुक्रवार को दी। 

डॉ० श्रवण दास महाराज ने कहा कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए पूरी गंभीरता से एवं भावपूर्वक लगे हुए हैं। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो या संयुक्त अरब अमीरात में सनातन हिंदू मंदिर का भव्य लोकार्पण हो, वह सभी में विशेष रुचि लेकर धार्मिक विधि विधान से उसमें शामिल होकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार पूरे विश्व में कर रहे हैं। ऐसे सनातनी प्रधानमंत्री का उनके संसदीय क्षेत्र में पहुंचने पर संत समाज भी भव्य स्वागत एवं अभिनंदन करेगा। उनके स्वागत में भदैनी स्थित शिव हनुमान मंदिर में विविध आयोजन होगा। 

kashi ke sant

बताया कि जागृति फाउंडेशन के सहयोग से मंदिर को दीपों से सजाकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा साथ ही काशी के मठ मंदिरों में भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्रा ने कहा कि वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म के लिए पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं। साथ ही वह देश के जवानों के लिए भी समर्पित हैं। 

श्रवण दास ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में कतार में जिन भारतीय सैनिकों को फांसी की सजा दी गई थी। उसे छुड़ाकर अपने देश ले आए, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है ऐसे प्रधानमंत्री का उनके संसदीय क्षेत्र में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। उनके आगमन पर अस्सी स्थित देवराहा बाबा आश्रम, प्राचीन शीतल दास अखाड़ा, बाजपेई मंदिर, बनकटी हनुमान मंदिर, लोकनाथ मंदिर, संगमेश्वर महादेव मंदिर में प्रधानमंत्री के आगमन पर विविध धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story