धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय संत बाबा गाडगे का परिनिर्माण दिवस
वाराणसी। राष्ट्रीय संत बाबा गाडगे का परिनिर्माण दिवस संत गाडगे धोबी धर्मशाला चौबेपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा संत गाडगे का पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। इनके जीवन से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। वे सदैव गरीबों के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे।
वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने स्वच्छता के जनक रहे संत गाडगे का डाक टिकट जारी कर उनका सम्मान किया। उनके परिनिर्वाण दिवस पर लोगों ने उन्हें नमन किया। अध्यता सेचू लाल कन्नौजिया ने किया। संचालन दयाराम ने किया।
इस मौके पर राजकुमार कन्नौजिया, मग्गन राम, जुठन कन्नौजिया, संतोष कन्नौजिया ऊर्फ सोनू, नन्दलाल कन्नौजिया, संत लाल कन्नौजिया मुन्ना लाल आदि ने विचार व्यक्त किए। सभी लोगों ने बाबा संत गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।