जयंती पर याद किए गए संत गाडगे, श्रद्धांजलि अर्पित कर आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
वाराणसी। नदेसर के लक्ष्मीपुर कॉलोनी में संत गाडगे जी की जयंती अत्यंत श्रद्धापूर्वक मनाई गई। संत के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी ने संत गाडगे के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
आयोजनकर्ता राहुल राज एडवोकेट ने कहा कि संत गाडगे जी एक समाज सुधारक थे। उन्होंने आजीवन समाज सेवा में अपना जीवन गुजारा और भिक्षा मांग कर अस्पताल विद्यालय एवं पुल का निर्माण कराया। संत गाडगे महाराज सदैव दलित वंचित समाज के रहनुमा रहे हैं और हमेशा समाज को शिक्षित होने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।
कार्यक्रम में अखिलेश कनौजिया, शनि कनौजिया, शंकर कनौजिया, मल्लू कुमार, राम लखन, राकेश चौधरी समेत कई लाग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।