हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरा संस्कृत विश्वविद्यालय का छात्र, हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के महामहोपाध्याय पं. शिव कुमार शास्त्री छात्रावास में  रह रहे शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्र अमित वाजपेयी हॉस्टल की दूसरी मंजिल से नीचे गिर पड़े। उन्हें सिर और पैर में गंभीर चोटें आई। उन्हें तत्काल मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

अमित हॉस्टल में बर्तन धो रहे थे। टोटी के पास काई जमने के कारण फर्श फिसलन भरा हो गया था। बर्तन धोते समय अमित का पैर फिसल गया और वह संतुलन खोते हुए दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए। गिरने से उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। 

घटना के तुरंत बाद अन्य छात्रों ने उन्हें मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल अमित की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

Share this story