संस्कार भारती के नव संवत्सर समारोह का आयोजन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी होंगे शामिल

संस्कार भारती काशी महानगर के संरक्षक डॉ आर.वी. शर्मा ने नव संवत्सर अभिषिंचन समारोह को भारतीय संस्कृति का वैज्ञानिक उद्धरण बताते हुए कहा कि नव संवत्सर का स्वागत उदीयमान भगवान सूर्य को गंगाजल से अर्घ्य अर्पित कर होगा। काशी महानगर के महामंत्री सौरभ श्रीवास्तव ने बताया की इस आध्यात्मिक सांस्कृतिक आयोजन में विशिष्ट जन से लेकर काशी के लोकजन की सहभागिता होगी जो हमारा विशेष संकल्प है।
हिंदू नव वर्ष स्वागत समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्यात कलाकरो की प्रस्तुति विशेष आकर्षण होगी। पद्मश्री नलिनी एवं कमलनी का कथक नृत्य तथा दिल्ली से डॉ संतोष नाहर वायलिन वादन एवं सरोद एवं सितार की विश्व प्रसिद्ध जुगलबंदी केडिया बंधु द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही काशी की ओर से अकादमी अवार्डी कलाकार विदुषी सुचरिता गुप्ता एवं उस्ताद फतेह अली खां द्वारा गायन शहनाई की जुगलबंदी कार्यक्रम विशेषता होगी। ऐसे ही कई आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से लिए जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।