कल मंगला आरती के बाद खुलेगा संकटमोचन मंदिर, आज शाम सूतक काल शुरू होते ही बंद हो जाएंगे कपाट

sankatmochan mandir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शनिवार की रात चंद्रग्रहण लगेगा। ऐसे में सूतक काल में मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। सूतक काल शुरू होते ही संकटमोचन मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जो रविवार को मंगला आरती के बाद खुलेंगे। इसके बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू होगा। मंदिर प्रशासन की ओर से सूचना जारी कर इसकी पुष्टि की गई है। 

 मंदिर प्रशासन के अनुसार शनिवार को मंदिर दोपहर 12.15 बजे से दो बजे तक बंद रहेगा। इसके बाद दोपहर दो से शाम 4.15 बजे तक खुला रहेगा। इसके बाद सूतक काल शुरू होते ही शाम 4.15 बजे के बाद मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे, जो 29 अक्टूबर रविवार की भोर में मंगला आरती के समय खुलेंगे। 

ग्रहण का राशियों पर पड़ेगा प्रभाव 
चंद्रग्रहण का प्रभाव 12 राशियों पर इस प्रकार पड़ेगा। ग्रहण मेघ राशि के लिए घात, वृष के लिए हानि, मिथुन के लिए लाभ, कर्क के लिए सुख, सिंह के लिए माननाश और कन्या के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट जैसा प्रभाव देगा। इसी प्रकार तुला राशि के जातकों के लिए स्त्री पीड़ा, वृश्चिक सौभाग्य वृद्धि, धनु के लिए चिंता, मकर के लिए व्यथा और कुंभ के लिए श्री और मीन के जातकों को क्षति दे सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story