रामलीला और दुर्गा पूजा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान, व्यापार मंडल ने जताया आभार

vns
WhatsApp Channel Join Now
संवाददाता – राकेश सिंह

वाराणसी (रामनगर)। रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान उत्कृष्ट सफाई सेवाएं प्रदान करने वाली नगर निगम की सफाई टीम को व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। बुधवार को रामनगर जोन कार्यालय में आयोजित एक समारोह में सभी सदस्यों को अंगवस्त्रम पहनाकर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। 

इस मौके पर सफाई इंस्पेक्टर विवेक बोहरा, सुपरवाइजर संजय पाल, जयप्रकाश, सिराज खान, ओम प्रकाश यादव, रिंकू, चंदन राय और राजेश यादव सहित अन्य सफाईकर्मी उपस्थित थे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जायसवाल, राजेंद्र गुप्ता, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अमित राय, गणेश केसरी, दुर्गा प्रसाद, यशपाल, सौरभ गुप्ता, गोविंद केसरी, दिनेश सिंह पौली और शाहिद भी इस सम्मान समारोह में मौजूद थे। 

इस आयोजन ने सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान और सराहना प्रकट की, जिन्होंने त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story