सरकारी योजना के नाम पर सफाईकर्मी ने ठग लिए दो लाख रुपये, बीडीओ को पत्रक सौंपकर की शिकायत
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के सीवों गांव की महिला ने सफाईकर्मी पर सरकारी योजना के नाम पर गरीब महिला से दो लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने इसको लेकर बीडीओ को पत्रक सौंपा। साथ ही सफाईकर्मी से जल्द से जल्द धनराशि वापस दिलाने की मांग की।
गांव निवासी लक्ष्मीना देवी का आरोप है कि गांव के ही चन्द्रशेखर गुप्ता ऊर्फ कल्लू पुत्र स्व. मार्कडेय गुप्ता सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। कल्लू ने कहा कि लड़कियों के लिए योजना शुरू हुई है। इसमें दो लाख जमा करने पर 10 वर्ष बाद चार गुना पैसा मिलेगा। महिला ने मेहनत मजदूरी करके दो लाख रुपये इकट्ठा किए थे। सफाईकर्मी के कहने पर दो लाख रुपये उसे दे दिए। 12 वर्ष पूर्व पैसा दिया था। 10 वर्ष बीतने के बाद जब रुपये वापस मांगने लगी तो सफाईकर्मी टालमटोल करने लगा।
महिला ने कहा कि मेरी पुत्री अब 18 वर्ष की हो गयी है। मुझे ब्लड कैंसर भी हो गया है। मैं आर्थिक तंगी से गुजर रही हूं। 7 जुलाई 2024 को सुबह जब उनके घर अपना पैसा वापस मांगने गयी तो भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धकेल दिया और जान से मारने की धमकी दी। बीडीओ ने कहा कि यह दोनों का व्यक्तिगत मामला है। मानवता के नाते पत्र भेजकर सफाईकर्मी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।